अगर आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं , तो शानदार छुट्टी के लिए यहां बताए गए खूबसूरत पर्यटन स्थलों की सूची जरूर देखें ।
पिचवारम मैंग्रोव वन
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मैंग्रोव वन भारत के तमिलनाडु में स्थित है । इस जंगल का कुल क्षेत्रफल 2800 एकड़ है । ये जंगल जलीय सांपों , जलीय कुत्तों , लोमड़ियों , कछुओं आदि का घर है । यहां आपको 200 प्रजातियों के पक्षी भी मिलेंगे ।
ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग
ऋषिकेश , रिवर राफ्टिंग का केंद्र है और इसमें कोई संदेह नहीं है । गंगा नदी , जो तेज गति से बहती है , निश्चित रूप से रिवर राफ्टिंग का सबसे अच्छा अनुभव प्रदान करेगी । इसके लिए इसे चार भागों में बांटा गया है- ब्रह्मपुरी से ऋषिकेश , 9 किमी , शिवपुरी से ऋषिकेश , 16 किमी , मरीन ड्राइव से ऋषिकेश , 24 किमी और कौड़ियाला से ऋषिकेश , 36 किमी ।
सोलंग में पैराग्लाइडिंग
यदि आप हवा के झोंके की तरह लहराते हुए रोमांचक अनुभव लेना चाहते हैं और हरे – भरे पहाड़ों और बर्फ से ढकी पर्वतमाला का खूबसूरत दृश्य देखना चाहते हैं , तो हिमाचल प्रदेश के सोलंग में पैराग्लाइडिंग जरूर करें ।
पंचगनी
चाहे आप एक वीकेंड गेटवे की योजना बना रहे हों या एडवेंचरस ट्रिप की , पंचगनी आपके लिए सही जगह है । यह महाबलेश्वर से 20 किलोमीटर दूर है और इसका नाम पांच पहाड़ियों से लिया गया है जो इसे घेरे हुए हैं ।
सैंडकैफू चोटी
सैंडकैफू , समुद्र तल से 11,929 फीट की ऊंचाई के साथ दुनिया की सबसे ऊंची चोटियों में से एक है । यह स्थान एक अनूठा अनुभव प्रदान करता है जो अन्य यात्रा स्थलों से पूरी तरह से अलग है । यह रिज और पश्चिम बंगाल राज्य का उच्चतम बिंदु है ।
पांडिचेरी में स्कूबा डाइविंग
भारत के पूर्वी तट का एकमात्र डाइविंग स्पॉट पांडिचेरी में है । इस जगह की विशेषता नेचुरल कोरल रीफ्स , मानव निर्मित रिज और समुद्री जीवों का बड़ा समूह है । डाइविंग स्पॉट : कूल शार्क रीफ , अरविंद दीवार , टेम्पल रीफ , 4 कोर्नर , राईन्स और होल
डमरू
डमरु अरुणाचल प्रदेश का सबसे लंबा लटका हुआ पुल ( 1,000 फीट ) है । इस गांव में सिर्फ 500 लोगों की एक छोटी आबादी है । यह भारत के उन खूबसूरत स्थानों की सूची में शामिल है जो पर्यटकों की नजर से छिपे रहे ।